शाहजहांपुर: चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के मामले में सभी आरोपियों को लेकर बुधवार को एसआईटी की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. आरोपी चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने वाली लॉ छात्रा के साथ उसके तीन साथियों को एसआईटी जेल से विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ ले जा रही है. लखनऊ की फॉरेंसिक लैब में छात्रा और उसके तीन दोस्तों के साथ ही चिन्मयानंद की आवाज के नमूने को रिकॉर्ड किया जाएगा.
चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी ने शाहजहांपुर की कोर्ट से अहम वीडियो की सत्यता परखने के लिए सभी आरोपियों को लखनऊ स्थित फॉरेंसिक लैब ले जाने की स्वीकृत मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने एसआईटी को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके बाद बुधवार की सुबह एसआईटी की टीम मजिस्ट्रेट के साथ जिला कारागार शाहजहांपुर पहुंची. यहां से एसआईटी यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में लॉ छात्रा और उसके तीन साथियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.