उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिन्मयानंद प्रकरण: सभी आरोपियों को आवाज मिलान के लिए भेजा गया विधि विज्ञान प्रयोगशाला - सभी आरोपियों को आवाज रिकॉर्ड करने के लिए भेजा लखनऊ

चिन्मयानंद प्रकरण में सभी आरोपियों के आवाज की मिलान करने के लिए एसआईटी की टीम सभी आरोपियों को लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जा रही है. यहां सभी आरोपियों की आवाज का मिलान किया जाएगा.

आवाज रिकार्ड करने के लिए भेजा लखनऊ

By

Published : Oct 9, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के मामले में सभी आरोपियों को लेकर बुधवार को एसआईटी की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. आरोपी चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने वाली लॉ छात्रा के साथ उसके तीन साथियों को एसआईटी जेल से विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ ले जा रही है. लखनऊ की फॉरेंसिक लैब में छात्रा और उसके तीन दोस्तों के साथ ही चिन्मयानंद की आवाज के नमूने को रिकॉर्ड किया जाएगा.

आवाज रिकार्ड करने के लिए भेजा लखनऊ.

चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी ने शाहजहांपुर की कोर्ट से अहम वीडियो की सत्यता परखने के लिए सभी आरोपियों को लखनऊ स्थित फॉरेंसिक लैब ले जाने की स्वीकृत मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने एसआईटी को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके बाद बुधवार की सुबह एसआईटी की टीम मजिस्ट्रेट के साथ जिला कारागार शाहजहांपुर पहुंची. यहां से एसआईटी यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में लॉ छात्रा और उसके तीन साथियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद के साथ है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संत: अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में चिन्मयानंद के तेल मालिश वाले वीडियो के साथ ही लॉ छात्रा और उसके साथियों का गाड़ी के अंदर रंगदारी की बात करते हुए वीडियो में आवाज का मिलान किया जाएगा. इसके लिए फॉरेंसिक टीम सभी के आवाज के नमूने रिकॉर्ड करेगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details