उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता ने तय कर लिया है, योगी को अपने मठ में वापस जाना होगाः अजय कुमार लल्लू - यूपी में डबल इंजन की सरकार फेल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बातचीत करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Dec 19, 2021, 7:06 PM IST

शाहजहांपुरःजिले में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शिरकत की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार उत्तर प्रदेश में फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर बुलडोजर क्यों नहीं चल पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री के घर गिरने की हिम्मत है तो कांग्रेस पार्टी उनके घर बुलडोजर भेजने को तैयार है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बुलडोजर अपने विपक्षियों पर ही चलाती है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच में नूरा कुश्ती चल रही है. बीजेपी सरकार चुनाव का पोलराइजेशन कर रही है. उत्तर प्रदेश में चाहे मीडिया हो या विपक्ष, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उस पर कार्रवाई होती है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और योगी को अपने मठ में वापस जाना होगा. यह प्रदेश का नौवजवान और किसानों ने तय किया है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' को CM YOGI ने दिखाई हरी झंडी, बोले-विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी लगातार दौरा कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाओं को लेकर भी प्रियंका गांधी घोषणाएं कर चुकी हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूपी के कई जिलों में पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार नाकामियों को उजागर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details