शाहजहांपुर: हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में 4 जून को हुए विस्फोट में शाहजहांपुर के रहने वाले 13 लोगों की जान गई थी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बुधवार को मृतकों के गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद के चेक वितरित किए.
यह भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मौलाना बोले- बिगड़ रहा मुल्क का अमन-चैन
दरअसल शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के भडेरी गांव के रहने वाले 40 लोग हापुड़ की फैक्ट्री में काम करने गए थे, जहां विस्फोट की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुआवजे के तौर पर सहायता राशि का चेक लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मृतकों के गांव भडेरी पहुंचे. यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि का दो-दो लाख का चेक सौंपा. जबकि 14 घायलों के परिजनों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी गई. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप