शाहजहांपुरः जिले में 19 साल पहले हुई तीन बच्चों की सामूहिक हत्या के मामले में 2 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. 2002 में हुई तीन बच्चियों की हत्या के मामले में विवेचना अधिकारी को बेटियों की हत्या के मामले में पिता को ही झूठा जेल भेजने का दोषी पाया गया है. बेटियों का पिता विवेचना अधिकारी के लिए भी फांसी की मांग कर रहा है. जबकि कोर्ट ने विवेचना अधिकारी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है.
दरअसल, शाहजहांपुर में अपर सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ बाघव ने 15 अक्टूबर 2002 को निगोही थाना क्षेत्र के जेवा मकरंदपुर में हुई तीन बच्चों की हत्या के मामले में 2 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. दरसअल 15 अक्टूबर 2002 को अवधेश कुमार की तीन बेटियां सुरभि 6 साल, निशा 7 साल और रोहिणी 9 साल की गांव के ही छुटकुन्नू, नरेश और राजेंद्र ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर सो रही तीनों बच्चियों की हत्या कर दी थी. पुरानी रंजिश के चलते आरोपी बच्चों के पिता अवधेश कुमार को मारने के लिए आए थे. घटना के बाद जांच कर रहे विवेचना अधिकारी होशियार सिंह ने आरोपियों के साथ मिलकर बेटियों के पिता अवधेश कुमार को ही बच्चों की हत्या के आरोप में झूठा जेल भेज दिया था.
2 महीने जेल में रहने के बाद असली हत्यारों के नाम सामने आए. 19 साल चले कोर्ट में ट्रायल के बाद कल शाम को नरेश और राजेंद्र को फांसी की सजा सुनाई गई. जबकि तीसरे आरोपी की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कोर्ट ने जांच अधिकारी होशियार सिंह को पिता को फर्जी जेल भेजने के आरोप में दोषी पाया है. कोर्ट ने विवेचना अधिकारी होशियार सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बच्चों के पिता ने कोर्ट पर भरोसा जताया है. पिता का कहना है कि कोर्ट के बदौलत ही उन्हें न्याय मिल पाया. पिता का यह भी कहना है कि उसे 2 महीने अपनी बेटियों के हत्या के झूठे आरोप में जेल भेजने वाले विवेचना अधिकारी को भी फांसी की सजा होनी चाहिए, तभी उसको सुकून मिलेगा.