शाहजहांपुर :बढ़ती हुई प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन ने प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है. प्रशासन ने शाहजहांपुर की पांचों तहसीलों में इस अभियान के लिए पांच अलग-अलग टीमें गठित की हैं. यह टीम प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी करके कार्रवाई करेगी.
डीएम चलाएंगे अभियान, कहा- प्याज की जमाखोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बढ़ते प्याज के दामों पर काबू पाने के लिए प्रशासन प्याज की जमाखोरी करने के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के लिए पांच तहसीलों के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं.
![डीएम चलाएंगे अभियान, कहा- प्याज की जमाखोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4655815-thumbnail-3x2-i.jpg)
प्याज की जमाखोरी के खिलाफ डीएम करेगें कड़ी कार्रवाई
प्याज की जमाखोरी के खिलाफ डीएम करेंगे कड़ी कार्रवाई.
दरअसल प्याज की बढ़ती कीमतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अब थोक विक्रेता 50 मीट्रिक टन प्याज और फुटकर विक्रेता 10 मीट्रिक टन प्याज का भंडारण कर सकते हैं. अगर कोई भी इससे ज्यादा प्याज का भंडारण करता है तो प्याज की जमाखोरी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
शाहजहांपुर की सभी पांचों तहसीलों में एसडीएम की अगुवाई में पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं जो जमाखोरों को चिह्नित करके छापेमारी कर प्याज को सीज करेंगे और कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
-इंद्र विक्रम सिंह, डीएम
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST