उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

shahjahanpur news: चचेरे भाई ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए की थी मासूम की हत्या - शाहजहांपुर में मासूम की हत्या का खुलासा

शाहजहांपुर में पुलिस ने सात साल के मासूम की हत्या का खुलासा किया है. इस खुलासे में चौंकाने वाली वजह सामने आई है चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
शाहजहांपुर 7 साल के मासूम की हत्या का खुलासा

By

Published : Feb 22, 2023, 4:25 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने तीन दिन पहले हुई सात साल के मासूम की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मासूम को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई था. यह सब हत्यारोपी ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए किया था. पुलिस ने हत्यारोपी दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी एस आनंद के मुताबिक घटना थाना कांड क्षेत्र के मीरवेशपुर गांव की थी. 19 फरवरी 2023 को 3 दिन पहले गांव के बाहर गन्ने के खेत में 7 साल के मासूम उत्तम की लाश मिली थी. बच्चे के शरीर को कई जगहों पर नुकीले हथियार से गोदा गया था. शुरू में ऐसा लग रहा था कि बच्चे की हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में की गई है.

इस दौरान बच्चे के चचेरे भाई प्रशांत ने पुलिस को बताया कि उसने पड़ोसी गांव के रहने वाले 2 लोगों को बच्चे को ले जाते हुए देखा था. जांच के बाद पुलिस को पता लगा कि प्रशांत के पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती से संबंध थे. प्रेम प्रसंग का खुलासा होने पर लड़की के परिवार वालों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. प्रेमिका के परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए और उन्हें झूठा फंसाने के लिए प्रशांत ने ही सात साल के चचेरे भाई की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. साथ ही प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगवा दिया था.

कड़ी पूछताछ में प्रशांत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या में उसके चचेरे भाई पंकज ने भी साथ दिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आला कत्ल भी बरामद कर लिए गए हैं. खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः UP BUDGET 2023 : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की शायरी, जिसे सुनकर खिलखिला उठे योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details