शाहजहांपुर: जिले की कटरा पुलिस ने दो करोड़ रुपए की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1970 ग्राम चरस बरामद हुई है. यह चरस नेपाल से लाई गई थी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है
शाहजहांपुर में 2 करोड़ की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए की चरस बरामद की है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार देर रात कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार देर रात थाना कटरा पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और वांछित अपराधियों की तलाश में भ्रमणशील थी. तब मुखबिर की सूचना पर रात करीब 1 बजे स्टेशन रोड तिराहा कस्वा कटरा से एक अभियुक्त मुन्ना को करीब 1970 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की तस्करी करके पीलीभीत का एक तस्कर आ रहा है, जो देर रात चरस की तस्करी करेगा. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1970 ग्राम चरस बरामद की गई है. फिलहाल अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. अभियुक्त मुन्ना ने पूछताछ मे बताया कि उसके गांव का गुड्डू लंगड़ा सम्पूर्णां नगर एवं पलिया बॉर्डर से थारू जाति के लोगों से नेपाल से मादक पदार्थ मंगाता है. उससे मुन्ना की पत्नी नूरबानों कमीशन पर माल लेती है, जिसका सौदा करके महंगी कीमत में में मुन्ना और उसकी पत्नी बेच देते हैं.