शाहजहांपुरः घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के काशी राम नगर कॉलोनी के पास की है, जहां शिवम सक्सेना नहर की तरफ जा रहा था. तभी मोहल्ले के अमित कालिया नाम के दबंग ने अपने साथियों के साथ उसे गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि पहले से कुछ झगडा़ चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार शाम को अमित कालिया अपने साथियों के साथ शिवम सक्सेना को चारों तरफ से घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी, युवक को गोली लग जाने से वह जमीन पर गिर गया, जिसके बाद मौके से बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में डायल 100 को सूचना दी गई. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.