शाहजहांपुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक दुष्कर्म का आरोपी बताया जा रहा है. घायल युवक के साथ इलाज कराने आए पुलिसकर्मियों पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
दुष्कर्म का आरोपी है घायल
घटना थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के मऊ गांव की है, जहां का रहने वाला जीतू फर्रुखाबाद से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी गांव के बाहर जलील और उसके तीन साथियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि जलील नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पेट में गोली मार दी और फरार हो गए.