उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, दुष्कर्म का आरोपी है घायल - यूपी ताजा समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी गई. गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक के साथ इलाज कराने आए पुलिसकर्मियों पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
युवक को मारी गोली.

By

Published : Feb 22, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक दुष्कर्म का आरोपी बताया जा रहा है. घायल युवक के साथ इलाज कराने आए पुलिसकर्मियों पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

युवक को मारी गोली.


दुष्कर्म का आरोपी है घायल
घटना थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के मऊ गांव की है, जहां का रहने वाला जीतू फर्रुखाबाद से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी गांव के बाहर जलील और उसके तीन साथियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि जलील नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पेट में गोली मार दी और फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल जीतू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. आरोप है कि जीतू को भर्ती कराने आए पुलिसकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से भी अभद्रता की. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में घायल युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है.

घायल ने दी जानकारी
इस मामले में घायल युवक का कहना है कि उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसमें उसके ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज है. इसी के चलते उसको गोली मार दी गई. वहीं इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर का कहना है कि घायल युवक के साथ इलाज कराने आए पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की. डॉक्टर ने बताया कि दरोगा ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की है, जिसकी शिकायत वह पुलिस अधीक्षक से करेंगे.


पढ़ें- शाहजहांपुर: टाटा मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 साल के मासूम की मौत

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details