उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: PWD के दफ्तर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या - शाहजहांपुर पीडब्ल्यू ऑफिस में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जमकर गोलियां चल गईं, जहां एक ठेकेदार की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सोमवार को ए क्लास के ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमकर हुई गोलीबारी में मृतक ठेकेदार का निजी गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस में जाकर कई ठेकेदारों को हिरासत में लिया है.

ठेकेदार पर चली गोली.

PWD गेस्ट हाउस में हुई गोलीबारी
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ऑफिस की है. सोमवार को ऑफिस के ए क्लास के ठेकेदार राकेश यादव अपने निजी गनर के साथ कार्यालय पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं.

कई ठेकेदार हिरासत में
गोली लगने से ठेकेदार राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ठेकेदार का निजी गनर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पीछे की वजह ठेके को लेकर विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने कई ठेकेदारों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: घरेलु झगड़े का शिकार बना 3 महीने का मासूम, मौत

आज एक गोली चलने की घटना हुई है. घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है और एक घायल हुआ है. मामले में लोगों से पूछताछ जारी है. फिलहाल लोग कुछ कह नहीं रहे हैं. टीम गठित कर चेकिंग कराई जा रही है.
-एस. चन्नप्पा, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details