शाहजहांपुर: कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला. जिले के व्यापारी नेता किशोर कुमार गुप्ता के बेटे ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया.
इतना ही उनके बेटे अनय गुप्ता ने अपने जन्मदिन की पार्टी में होने वाले खर्च को बचाकर कोरोना फंड में दान दिया है. अनय गुप्ता ने यूपी कोविड फंड के लिए 51 हजार रुपये का चेक डीएम को सौंपा.
शहर के व्यापारी नेता किशोर कुमार गुप्ता के पुत्र अनय गुप्ता का गुरुवार को जन्मदिन था. हर साल वह अपना अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते थे, मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया.
अनय के पिता किशोर गुप्ता के मुताबिक जन्मदिन पर पार्टी न करके उस पर आने वाले खर्च को कोविड फंड में दान का फैसला अनय ने स्वयं लिया. इसके बाद अनय ने अपने पिता के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम इन्द्रविक्रम सिंह को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा. डीएम ने एक छोटे बच्चे की इस दरियादिली की तारीफ की और साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395