उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में CMO और दारोगा सहित 97 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - shahjahanpur news

शाहजहांपुर में शनिवार को 97 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीपीएम, दारोगा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. इसी के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 996 हो गई है.

आइसोलेशन वार्ड.
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 1, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. यहां संक्रमण के 97 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 996 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पॉजिटिव आए मरीजों में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, स्वास्थ विभाग के डीपीएम समेत दारोगा, पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी शामिल हैं.

जिले में 250 सैंपल की जांच में 97 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन 97 मरीजों में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीपीएम, दारोगा और 7 पुलिसकर्मी समेत बड़ी कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं. जिनमें काट कोतवाली के दारोगा एवं पुलिसकर्मी, निगोही सीएससी में महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 48 घंटे के लिए सीएससी को बंद कर दिया गया है. वहीं 17 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. कलान तहसील के एक लेखपाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद कलान तहसील को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इसके अलावा बंडा थाने में सिपाही संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शहर के बृज विहार कॉलोनी, लाला तेली बजरिया, तारों वाला बाग, केरूगंज जलाल नगर, जिया खेल, कृष्णा नगर कॉलोनी, गौहर पुरा आदि में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में 97 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 996 हो गई है. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न गली मोहल्लों में रेंडम सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details