उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कोरोना के 94 नए मरीज आए सामने, संख्या 1200 के पार - शाहजहांपुर खबर

यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. आज यहां 94 नए मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

94 नए मिले कोरोना मरीज.
94 नए मिले कोरोना मरीज.

By

Published : Aug 3, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. आज यहां 94 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

जिले से 250 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 94 मरीजों में 47 जेल के बंदी, 4 कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड के कर्मचारी, दो नगर निगम के कर्मचारी और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं. वहीं थाना अल्लाहगंज के थाना अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा गांव सतवा बुजुर्ग में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. तिलहर थाने में दरोगा के संक्रमित मिलने के बाद कोतवाली को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं थाना कांट के दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की कोरोना जांच करायी गयी थी.

थाने के मुंशी के अलावा उसकी पत्नी समेत परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद कांट थाने को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही गली मोहल्लों में रैंडम सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details