शाहजहांपुर: जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. इसमें एसओजी के दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी बदमाशों पर अलग-अलग थानों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि रोजा थाना क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एसओजी की टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग में दो सिपाहियों को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में सभी 9 बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया गया.