उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 8 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली - थाना सेहरामऊ दक्षिणी में फायरिंग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना सेहरामऊ दक्षिणी में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 8 साल की बच्ची घायल हो गई. आनन-फानन में बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

8 year old girl injured during firing in shahjahanpur
शाहजहांपुर में गोलीबारी के दौरान 8 साल की बच्ची घायल.

By

Published : Apr 29, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद के थाना सेहरामऊ दक्षिणी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. इस बीच 8 साल की बच्ची के सीने में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

थाना सेहरामउ दक्षिणी के सिंगरहा गांव में खेत में मेड़ डालने को लेकर छविराम का महिपाल से विवाद हो गया. महिलाओं से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इस बीच एक गोली छविराम की 8 साल की बच्ची नीतू के सीने में लग गई और वो वहीं गिर गई.

आनन-फानन में बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है.

जानकारी देते ईएमओ.

शाहजहांपुरः जितिन प्रसाद का शंखनाद करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर मेराज आलम का कहना है कि 8 साल की बच्ची को भर्ती कराया गया है, जिसके सीने में गोली लगी है. बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details