शाहजहांपुर : जिले में शनिवार को एक साथ 77 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 358 हो गई है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 206 है. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जबकि 151 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.
शाहजहांपुर में एक ही दिन में मिले 77 कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को एक साथ 77 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 358 हो गई है. इनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
शाहजहांपुर में शनिवार को एक साथ 77 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को L1 सेंटर में भर्ती कराया गया है. सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि 13 जुलाई और 14 जुलाई को जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे. उनमें 77 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिले में अब तक कुल 14872 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें कुल पॉजिटिव 358 केस हैं. इसमें 206 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 151 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
सीएमओ ने बताया कि शनिवार को पाए गए मरीजों में जलालाबाद के 8, खुटार के 2, तिलहर के 3, कटरा के 4 और सदर तहसील क्षेत्र में 57 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमित एरिया को सील कराकर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया कराई गई. पाए गए सभी 77 लोगों में बुखार के लक्षण मिलने पर इनका टेस्ट 13 जुलाई और 14 जुलाई को किया गया था. इसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.