शाहजहांपुर :जिले में मासूमों की हत्याओं का सिलसिला जारी है. यहां अभी 13 साल की एक लड़की की हत्या का खुलासा भी नहीं हो पाया था उससे पहले ही मंगलवार को एक सात साल के बच्चे का अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई. बच्चे का शव गांव से दूर खेत में मिला है फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
शाहजहांपुर में सात साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या - यूपी क्राइम न्यूज
शाहजहांपुर के थाना कांठ क्षेत्र के कंधार गांव में मासूम बच्चे का शव गांव के बाहर खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
सात साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या.
क्या है मामला
- जिले के थाना कांठ क्षेत्र के कंधार गांव का रहने वाला सात साल का रोनित सोमवार की रात अचानक सोते हुए लापता हो गया था.
- मंगलवार सुबह जब परिवार वालों ने बिस्तर पर देखा तो बच्चा गायब था.
- परिजनों ने जब बच्चे की तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर एक खेत में मिला.
- परिजनों ने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है.
- गांव के प्रधान से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST