उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसाद ने किया बीमार, शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 7 फूड पॉइजनिंग के शिकार - 7 people are suffering from Food Poisoning

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूजा का प्रसाद खाकर एक ही परिवार के 7 लोग बीमार पड़ गए. फिलहाल सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है.

people suffering from food poisoning
फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग

By

Published : Jul 4, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में पूजा के बाद प्रसाद खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. यहां प्रसाद खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग का शिकार होने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. हालत बिगड़ने पर सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग

घटना थाना जलालाबाद कस्बे का है, जहां के रहने वाले हरिश्चंद्र के घर में पूजा का कार्यक्रम था. पूजा होने के बाद हरिश्चंद्र के परिवार के लोगों ने बाजार से लाया हुआ प्रसाद खाया था. प्रसाद खाने के 1 घंटे के बाद एक-एक करके परिवार के सभी लोग बीमार हो गए. सभी को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार होने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

मोहल्ले वालों की मदद से सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिलहाल बेहोशी की हालत में डॉक्टर ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी को 24 घंटे की निगरानी में रखा जाएगा.

डॉक्टर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में जलालाबाद के 7 लोगों को भर्ती कराया गया है सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है. बीमार लोग एक ही परिवार के हैं, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. सातों लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details