शाहजहांपुर: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. राजस्थान में फंसे मजदूरों को लाने के लिए शाहजहांपुर से 66 बसों को रवाना किया गया. इसके जरिए 1,639 मजदूरों को वापस लाया जाएगा.
शाहजहांपुर: मजदूरों को वापस लाने के लिए रवाना की गईं 66 बसें - मजदूरों को वापस लाने के लिए 66 बसें मथुरा भेजी गई
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दूसरे राज्यों और जनपदों में फंसे 1,639 मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. मजदूरों को वापस लाने के लिए जनपद से 66 बसें मथुरा रवाना की गई हैं.
मजदूरों को पहुंचाया जा रहा उनके घर
जनपद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड से 66 बसों को मथुरा के लिए रवाना किया गया है. राजस्थान से लाए गए 1,639 मजदूरों को मथुरा में राजस्थान बॉर्डर पर रखा गया है.
मजदूरों को वापस लाकर किया जाएगा क्वारंटाइन
एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी के निर्देशन में सभी बसों को मथुरा के लिए रवाना किया गया है. यह बस गुरुवार शाम तक सभी मजदूरों को लेकर शाहजहांपुर पहुंचेगी. बसों के पहुंचने के पश्चात मजदूरों की मेडिकल जांच कराई जाएगी. इसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जिला प्रशासन का दावा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के खानपान और स्वास्थ्य जांच के सभी इंतजाम चाक चौबंद है.