शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां शुक्रवार देर रात 97 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. शनिवार दोपहर तक 63 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,131 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित जेल के बंदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
शाहजहांपुर: 63 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, एक बंदी की मौत - यूपी की खबरें
शाहजहांपुर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दोपहर तक 160 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार को 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,131 हो गई है.
जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित जेल के बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिला जेल में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अप्रैल में गुड्डू नाम के बंदी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर 29 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना की जांच में वह संक्रमित पाया गया. इलाज के दौरान शनिवार को बंदी की मौत हो गई.
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुड्डू को 14 अप्रैल 2020 से जिला कारागार में बंद था. उस पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी. 29 तारीख को उसके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद जेल के डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया. 30 तारीख को कोरोना की जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई है.