उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 'काले काम' के लिए आए थे गैस सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़े - खाद्य विभाग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक घर से 61 रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. इन सिलेंडरों को कालाबाजारी के लिए लाया गया था. मामला थाना बंडा क्षेत्र का है.

black marketing of lpg gas cylinder in shahjahanpur
शाहजहांपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी.

By

Published : Nov 12, 2020, 6:32 PM IST

शाहजहांपुर: दिवालीके चलते एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी बेहद तेज हो गई है. शाहजहांपुर में खाद्य विभाग ने छापा मारकर कालाबाजारी के लिए लाए गए 61 गैस सिलेंडर बरामद किये हैं. बरामद किये गए सिलेंडर एक घर से पकड़े गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दो विभागों की टीम ने मारा छापा

थाना बंडा क्षेत्र के मुरादपुर इलाके के रहने वाले रिंकू जायसवाल के घर कालाबाजारी के लिए लाए गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा तो घर के अंदर 61 सिलेंडर बरामद हुए. बता दें कि दिवाली के चलते गैस सिलेंडर की कालाबाजारी तेज हो जाती है. इसके अलावा घटतौली भी जमकर की जाती है. फिलहाल पुलिस ने बरामद 61 सिलेंडर को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुरादनगर से मिले सिलेंडर

इस मामले में खाद्य विभाग के क्षेत्र कार्य अधिकारी बी एस डोलिया ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहांपुर के निर्देश पर आपूर्ति टीम और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. बंडा क्षेत्र के मुरादनगर के एक घर से 61 रसोई गैस के सिलेंडर बरामद किए गए हैं. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details