उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 60 साल की मामी का 38 साल के भांजे पर आया दिल, पढ़ें पूरी प्रेम कहानी - थाना सदर बाजार क्षेत्र

शाहजहांपुर में एक 60 साल की महिला अपने 38 साल के भांजे से शादी की जिद पर अड़ी हुई है, महिला ने भांजे से शादी के लिए उसकी शादी भी तुड़वा दी.

shahjahanpur mami aur bhanja
shahjahanpur mami aur bhanja

By

Published : Jan 31, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 4:18 PM IST

भांजे आसिफ के वकील उपमा भटनागर ने दी जानकारी

शाहजहांपुरः जिले में 60 वर्षीय मामी ने अपने 38 साल के भांजे के साथ शादी करने की जिद अड़ गई. आरोप है कि उसने भांजे की शादी भी रुकवा दी और भांजे के होने वाले ससुराल में फर्जी निकाहनामा भेज दिया. भांजे की तहरीर पर पुलिस ने मामी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामी बना रही शादी का दवाबःपीड़ित आसिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला अंटा के रहने वाला है और उसकी एक कपड़े की दुकान है. उसकी दुकान के सामने उसकी मामी की भी कपड़े की दुकान है. तहरीर में आसिफ ने कहा कि 2 मार्च 2022 को संदिग्ध हालत में उसके मामा का इंतकाल हो गया था. मामा के बच्चे भी जवान है. उसकी संपत्ति पर मामी की नियत खराब है और मामी उससे शादी करने का दबाव बना रही है जिसके बाद आसिफ ने रिश्ते की दुहाई देकर शादी से इंकार कर दिया.

आसिफ का आरोप है कि 16 दिसंबर की शाम 7 बजे उसके आवास पर मामी अपने दो पुत्रों, बहुओं आदि के साथ घर में घुस आई और तोड़फोड़ कर मारपीट की. 28 जनवरी को आसिफ की बारात आनी थी लेकिन उसके 5 दिन पहले ही उसकी मामी ने उसके होने वाले ससुराल के घर फर्जी निकाहनामा भेज दिया, जिसके चलते उसकी शादी टूट गई.

ब्लैकमेंलिग का मामलाःआसिफ की वकील उपमा भटनागर ने कहा कि यह मामला ब्लैक मेलिंग का है जिसको गंदे तरीके से प्रॉपर्टी हड़पने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. आसिफ की शादी 1 साल से तय थी. घर में शादी के कई कार्यक्रम हो चुके थे. तब उसकी मामी ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब शादी की डेट नजदीक आ गई. तब आसिफ की मामी ने लड़की वालों को व्हाट्सएप मैसेज कर फर्जी निकाहनामा भेज दिया. उस निकाहनामा पर न तो आसिफ के दस्तख्त हैं और न ही कोई गवाह के दस्तख्त थे. यह मामला पूरी तरीके से प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए मामी के द्वारा किया गया षड्यंत्र है.

वहीं, सीओ सिटी अखंड प्रताप ने कहा कि...

एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 60 वर्षीय महिला ने 38 वर्षीय अपने भांजे शादी का निकाह नामा भांजे की ससुराल वालों को भेज दिया. जिससे भांजे की शादी टूट गई. उसके बाद भांजे ने थाने पर तहरीर दी है कि उनके घर पर घुसकर मामी और उसके बेटे ने तोड़फोड़ कर मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. प्रथम दृश्यता यह पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःDouble murder revealed in Etah: जमीन हड़पने के लिए बड़े भाई ने की थी भाई उसकी पत्नी की हत्या

Last Updated : Feb 1, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details