उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों को भेजा गया जेल - लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

lockdown.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोग गिरफ्तार.

By

Published : Mar 26, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरःकोरोना के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. जिले की पुलिस ने लॉकडाउन में घर से बाहर घूमने वालों को उठक-बैठक लगवाई. साथ ही बार-बार उल्लंघन करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसी के मद्देनजर जिले के थाना राम चंद्र मिशन पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वाले छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: आईआईटी कानपुर बनाएगा एक हजार पोर्टेबल वेंटिलेटर

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पहले पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी थी, लेकिन लोग घर से बाहर निकल कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

6 लोगों का चालान कर भेजा गया जेल
पुलिस कर्मी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लॉकडाउन होते हुए भी लोगों का सड़कों पर निकलना कम नहीं हो रहा है. ऐसे में चेतावनी और हिदायत देकर लोगों को वापस भेजा जा रहा है. इस दौरान कई लोगों की उठक-बैठक भी लगवाई गई. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों का चालान कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details