सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब 6 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80 से बढ़कर हुई 86 हो गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस सोढ़ी ने इस बात की जानकारी दी है.
सहारनपुर में 86 हुई कोरोना मरीजों की संख्या - corona positive cases in saharanpur
सहारनपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 86 हो गई है.
रविवार सुबह आई रिपोर्ट में सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई थी, वहीं शाम में आयी रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कोरोना के 6 और नए मामले सामने आए है, जिसमें अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 80 से बढ़कर 86 हो गई है. अभी भी लगभग 150 से अधिक लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातर व्रद्धि हो रही है. इससे मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के जिला सहारनपुर में लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.