उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मिले 58 नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 899 - मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को 58 और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस प्रकार से जिले में कोरोना संकमितों की संख्या बढ़कर 899 पर पहुंच गई है.

shahjahanpur news
शाहजहांपुर में मिले 58 नए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 31, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को 58 और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस प्रकार से जिले में कोरोना संकमितों की संख्या बढ़कर 899 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक 413 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. फिलहाल 480 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जबकि संक्रमण के चलते 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

दरअसल, जिले भर से 300 सैंपल में कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 58 संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर और भाजपा नेता सहित उनकी पत्नी शामिल हैं. आपको बता दें कि पुवायां क्षेत्र के सतवा निवासी रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी, जिसके दो दिन बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐहतियातन मृतक की अंत्येष्टि में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें सतवा गांव के 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

बड़ी तादाद में पाए गए संक्रमितों के बाद मोहल्ले को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है. वहीं निगोही कस्बे की सीएचसी में तैनात पीलीभीत जिले की रहने वाली डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद सीएचसी निगोही को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि जिले में 58 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 899 हो गई है, जिसमें 480 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 413 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details