शाहजहांपुर:शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को 58 और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस प्रकार से जिले में कोरोना संकमितों की संख्या बढ़कर 899 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक 413 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. फिलहाल 480 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जबकि संक्रमण के चलते 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
दरअसल, जिले भर से 300 सैंपल में कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 58 संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर और भाजपा नेता सहित उनकी पत्नी शामिल हैं. आपको बता दें कि पुवायां क्षेत्र के सतवा निवासी रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी, जिसके दो दिन बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐहतियातन मृतक की अंत्येष्टि में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें सतवा गांव के 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं.