शाहजहांपुरः अगर फोन पर आपको कोई सस्ते ब्याज पर बड़ा लोन देने का झांसा दे रहा है तो बेहद होशियार हो जाइए. क्योंकि साइबर ठग आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं. पुलिस ने ऐसे ही ठगों के गैंग का खुलासा किया है जो फोन पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 ठग अभी भी फरार हैं.
शाहजहांपुर में फर्जी कॉल सेंटर से 5 ठग गिरफ्तार - शाहजहांपुर में फर्जी कॉल सेंटर
शाहजहांपुर पुलिस ने ठगों के गैंग का खुलासा किया है. फोन पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह सस्ते ब्याज दर पर लोन का झांसा देकर ग्राहकों से वसूली करते थे. ये लोग फोन करके ग्राहकों से पैसे वसूलने के बाद अपना फोन बन्द कर लेते थे. थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके में एक श्रीराम फाइनेंस कंपनी के नाम से अवैध कॉल सेंटर चल रहा था. इस कॉल सेंटर पर लोन के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी. साथ ही लोगों से 25 सौ रुपये रजिस्ट्रेशन एंव 7000 एवडेसन के नाम से लेते थे.
चार प्रतिशत ब्याज दर का लोगों को झांसा देते थे और जब सौदा पूरा हो जाता था तब ये गिरोह अपना मोबाइल बंद कर लेते थे. मुखबिर की सूचना पर सदर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के मास्टर माईंड सौरभ सहित 5 शातिर ठगों राहुल, अंकित, सौरभ और विमल को गिरफ्तार किया है. वहीं दो ठग अमित और उपेंद्र फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 12 मोबाइल चार्जर, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, विस्टिंग कार्ड, अप्वाइंटमेंट लेटर तथा रजिस्टर आदि बरामद किए हैं. सभी अभियुक्तों को पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.