शाहजहांपुर: जिले में सिलेंडर में आग लगने से भीषण हादसा हो गया, जहां एक ही परिवार के 7 लोग झुलस गए गए. वहीं इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. झुलसे हुए सभी लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
शाहजहांपुर: सिलेंडर में लगी भीषण आग से 7 लोग झुलसे - शाहजहांपुर में आग में 7 लोग झुलसे
यूपी के शाहजहांपुर जिले में सिलेंडर में आग लगने से 7 लोग झुलस गए. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना निगोही थाने के गुरगवां गांव की है, जहां रहने वाले मेवाराम के घर में एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर से खाना बन रहा था. इसी बीच सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए. चीख-पुकार के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह झुलसे हुए लोगों को घर से बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे गए लोगों में 5 लोगों की हालत बेहद नाजुक है, जिन्हें लखनऊ रेफर किया जा सकता है.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीके गंगवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निगोही के झुलसे हुए 7 लोगों को भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है, जबकि दो लोग थोड़ा ही झुलसे हैं.