उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बंदरों ने गिराई दीवार, मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत - special news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बंदरों के झुंड द्वारा दीवार गिराये जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सीएम ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.

wall fell down
बंदरों ने गिराई दीवार.

By

Published : Jul 17, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में बंदरों का झुंड एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की वजह बन गया. यहां बंदरों के झुंड की ओर से गिराई गई दीवार के नीचे दबने से एक महिला समेत चार बच्चों की मौत हो गई. हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरने वालों को सीएम की तरफ से चार 4 लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है.

बंदरों ने गिराई दीवार.

घटना चौक कोतवाली के वाजिद खेल इलाके की है. एक महिला समेत 5 बच्चे दीवार से सटकर जमीन में सोए हुए थे. इसी बीच दीवार के ऊपर से उत्पाती बंदरों का झुंड गुजर रहा था. तभी बंदरों ने जोर-जोर से दीवार को हिलाना शुरू कर दिया. इस दौरान दीवार के नीचे सो रहे रूबी (20), साहिल (15), आमिर (10), शोएब (8), शहबाज (5) और चांदनी (4) के ऊपर भरभरा कर गिर गई और सभी दीवार के नीचे दब गए.

चीख-पुकार के बाद मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से मलबा हटाकर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डाक्टरों ने एक महिला समेत चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में साहिल नाम का किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक घटना को मुख्यमंत्री सीएम ने भी बेहद दुखद बताया है. सीएम ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे इलाके में गम का माहौल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details