शाहजहांपुर:जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में चल रहे सट्टेबाजी के खेल का खुलास करते हुए पुलिस एसओजी टीम ने 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सट्टेबाजों पास से 62 हजार रूपये नगद और सट्टे की पर्चियां, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 8 मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल पकड़े गए पांचों अभियुक्तों जेल भेज दिए गए हैं.
शाहजहांपुर पुलिस ने 5 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार - शाहजहांपुर न्यूज
शाहजहांपुर पुलिस ने 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने सट्टे की पर्चियां, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
मामला थाना चौक कोतवाली के बिजलीपुरा मोहल्ले की है. जहां मुखबिर की सूचना पर एक टेंट के गोदाम में एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने छापा मारा. यहां से पुलिस ने पांच सटोरिए पारूल राठौर, नितिन गुप्ता, ऋषि, सोनू और अशोक को गिरफ्तार किया है. ये पांचों सट्टेबाज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने पांचों सट्टेबाजों के पास से 62 हजार रूपये नगद और 8 मोबाइल फोन, सट्टे की पर्चियां, रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पांचों क्रिकेट सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है और पूरे क्रिकेट सट्टा नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.