उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में कोरोना के 44 नए मरीज मिले, एक महिला की मौत - शाहजहांपुर कोरोना अपडेट

यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आज यहां कोरोना के 44 नए मरीज सामने आए. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1815 पहुंच गई है. जिले में अब तक कोरोना से 18 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत.
कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत.

By

Published : Aug 14, 2020, 1:46 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आज यहां कोरोना के 44 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1815 पहुंच गई है. जिले में कोरोना से 18 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 997 मरीज कोरोना की जंग लड़कर घर वापस जा चुके हैं. आज कोरोना पॉजिटिव एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बता दें कि जिले से 250 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इन 44 मरीजों में पुवायां कोतवाली की एक महिला कांस्टेबल भी है. वहीं एक विधायक के प्रतिनिधि की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा थाना सदर बाजार में तैनात 2 महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते एक बार फिर थाना सदर बाजार को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ला निवासी महिला को काफी दिनों से बुखार आ रहा था. जब महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो उसे 10 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जांच के बाद वह भी कोरोना संक्रमित निकली, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब जिले में कोरोना के चलते मरने वाले की संख्या 18 हो गई है. महिला के शव को पीपीई किट में सील कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए मिले सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details