उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 लाख कीमत की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - नारकोटिक्स एक्ट

शाहजहांपुर पुलिस ने 4 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी कीमत 60 लाख रूपये बताई जा रही हैं. पुलिस ने अभियुक्तों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा.

etv bharat
पकड़े गये चार तस्कर

By

Published : Dec 21, 2020, 8:16 PM IST

शाहजहांपुर:जिले की पुलिस ने अफीम तस्करी का बड़ा खुलासा किया हैं. पुलिस ने चार अफीम तस्करों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रूपये आंकी गई है. पुलिस तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं.

घेराबंदी कर पकड़े गये तस्कर

पुलिस को सूचना मिली कि कांट थाना क्षेत्र में अफीम के चार तस्कर डील करने आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके रामनन्दन, गुड्डू, शादान, अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान चारों तस्करों के पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है. इनके पास से चार अदद मोबाइल फोन भी बरामद हुए. पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.


नारकोटिक्स एक्ट के तहत भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थाना कांट पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर किशुरिहाई जाने वाली सड़क पर तिराहे से करीब 200 कदम की दूरी पर 4 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए है. पुलिस ने अभियुक्तोंं के पास से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किये. अभियुक्तों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details