शाहजहांपुर: जिले में एक परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के 4 सदस्यों का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. मरने वालों में 12 साल का बेटा, 6 साल की बच्ची भी शामिल है. आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी और कर्ज की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा इलाके की है. यहां के रहने वाले अखिलेश गुप्ता मेडिकल का काम करते थे. सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने जब घर से किसी सदस्य को बाहर निकलते नहीं देखा तो कुछ लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा. तब छत पर परिवार के मुखिया अखिलेश गुप्ता मकान के जाल से लटके हुए मिले. उनकी पत्नी रेशु ग्रिल से फांसी पर लटकी हुई मिलीं. इसके अलावा 12 साल का बेटा शिवांक खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ मिला, वहीं 6 साल की बच्ची अर्चिता भी खिड़की की ग्रिल से लटकी हुई मिली. घर के अंदर चाय के चार कप भी मिले हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी सामने आ रही है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.