उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में तीन टॉप 10 समेत 37 अपराधी गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन टाॅप टेन समेत 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए अपराधियों के पास से दस हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

etv bharat
शाहजहांपुर में तीन टॉप 10 समेत 37 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने तीन टाॅप टेन समेत 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान पकड़े गए सटोरियों और जुआरियों के पास से दस हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

थाना कांट पुलिस ने 3 टॉप-10 बदामश हसीब, तौसीफ, और हीरा को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. उन पर 572 ,574, 575/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत तीनों अभियुक्तों का चालान किया गया है. मदनापुर पुलिस ने खुदागंज के गांव नवादा दरोवस्त निवासी हरिओम को अवैध तमंचा, जैतीपुर पुलिस ने अनंत उर्फ रानू अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं थाना जलालाबाद पुलिस ने जलालुद्दीन , याकूब, रफी, राजेश को सट्टा खेल खेलते हुए गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से 1385 रुपये की नकदी व सट्टा पर्ची बरामद की गई हैं. थाना खुटार पुलिस ने राम सागर, रंजन, आजाद, रमेश, सोनपाल, गवेरा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. जुआरियों के कब्जे से 1020 रुपये की नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए हैं. थाना अल्लाहगंज पुलिस ने इस्लामगंज निवासी राम रइस, पंचू लाल, नीरज, गिरंद, अमित, नरेंद्र को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से 3950 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं.

थाना तिलहर पुलिस ने कच्चा कटरा निवासी अंकित गुप्ता, फइम, विनीत, हनीफ को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से 4100 रुपये की नकदी, दो मोबाइल व सट्टा पर्ची बरामद की गई है. खुटार पुलिस ने प्रकट सिंह विशाल पप्पू को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है तथा भट्टी और लहन को नष्ट कर दिया गया है. जलालाबाद पुलिस ने लालाराम गोविंद के पास से अवैध देसी शराब के 25 पव्वे और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

मदनापुर पुलिस ने कल्लू के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है. थाना निगोही पुलिस ने पवन के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है. मिर्जापुर पुलिस ने गौतम के पास से अवैध शराब बरामद की है. जैतिपुर पुलिस ने सुरेंद्र और सुनील को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है तथा भट्टी और लहन को नष्ट कर दिया गया है. थाना कांठ पुलिस ने अमर सिंह के पास से 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details