उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 18 लोग हुए स्वस्थ - saharanpur coronavirus update

यूपी के सहारनपुर जिले में शनिवार को एक साथ 36 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. सभी को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दी गई है. वहीं जिले में 18 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं.

जिला अस्पताल.
जिला अस्पताल.

By

Published : Aug 2, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

सहारनपुर :जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 36 नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. जिले में पॉजिटिव मरीजोंं का आंकड़ा 1109 पहुंच गया है, जबकि अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजों को कोविड स्पेशल वार्डों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


1 अगस्त से उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में पूरी तरह छूट दे दी है. रात्रि कर्फ्यू हटाने के साथ बाजार खुलने के समय को भी बढ़ा दिया है. सामान्य दिनों की तरह बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रही है, जिसका खमियाया खुद जनता को ही भुगतना पड़ रहा है. सहारनपुर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.

शुक्रवार को आई रिपोर्ट में रिकॉर्ड 64 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में 36 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1109 हो गई है. वहीं 2 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मरीजों के साथ-साथ जिले भर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ने लगी है. शहरी क्षेत्रों के साथ गांवों में भी हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिए गए हैं.


सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि शनिवार की देर शाम 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 18 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में कुल 411 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 104 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों को घरों में सेल्फ क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. सभी जगह सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details