उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 32 नए कोरोना के मरीज मिले, संख्या बढ़कर 538 हुई

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार रात को 32 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों में सीओ के गनर व ड्राइवर समेत नगर निगम के क्लर्क भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 538 हो गयी है.

संदिग्ध कर्मचारियों के लिए गए सैंपल.
संदिग्ध कर्मचारियों के लिए गए सैंपल.

By

Published : Jul 24, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में बीते गुरुवार को सीओ के गनर व ड्राइवर समेत 32 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है. नगर निगम के क्लर्क भी संक्रमित हैं, नगर निगम के कर्मचारियों के सैंपल्स एकत्रित किए जा रहे हैं.

संदिग्ध कर्मचारियों के लिए गए सैंपल.

शाहजहांपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है. बीती रात 250 सैंपल्स में से 32 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों में सीओ का गनर और ड्राइवर भी शामिल है. इसके अलावा नगर निगम में तैनात तीन क्लर्क की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नगर निगम में तीन क्लर्क संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम को 24 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

संदिग्ध कर्मचारियों के लिए गए सैंपल.

जिले में स्टेट बैंक के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 2 दिन पहले जिलाधिकारी का गनर संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए दो नए सेंटर रायन इंटरनेशनल स्कूल और नवोदय आवासीय विद्यालय को अधिकृत किया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी गौतम का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 538 हो गई है, जिसमें 294 एक्टिव मरीज हैं. वहीं 242 स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित कर लगातार सैंपलिंग की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details