उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : 30 क्विंटल पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन - शाहजहांपुर पुलिस

यूपी के शाहजहांपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जिले की दुकानों पर छापा मारा. गोदामों की तलाशी में टीम ने भारी मात्रा में पॉलीथिन को जब्त किया. इस अभियान में प्रवर्तन दल ने 30 क्विंटल पॉलीथिन पकड़ी है. साथ ही दुकानदारों पर 25 -25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

30 कुंतल पकड़ी गई पॉलिथिन.
30 कुंतल पकड़ी गई पॉलिथिन.

By

Published : Aug 8, 2020, 2:36 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जिले की दुकानों पर छापा मारा. गोदामों की तलाशी में टीम ने भारी मात्रा में पॉलीथिन को जब्त किया. इस अभियान में प्रवर्तन दल ने 30 क्विंटल पॉलीथिन पकड़ी है. साथ ही दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

दरअसल, थाना रोजा क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में सोनू गुप्ता और शिवसागर लाल के बड़े जनरल स्टोर पर नगर निगम की टीम ने छापेमारी की. नगर निगम की टीम में राकेश दीक्षित मेवाराम और डीके वर्मा मौजूद थे. टीम ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक जनरल स्टोर के गोदाम की तलाशी ली. वहां से डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई. वहीं दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

इसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रवर्तन दल ने पॉलीथिन से लदी एक पिकअप पकड़ी. जिसका चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पिकअप से साढ़े 28 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई. टीम ने पॉलीथिन बरामद करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम की छापेमारी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम का कहना है की बरामद प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करके उसको नष्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details