शाहजहांपुर: जिले में बीते बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1795 हो गई है. अब तक 728 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं 1084 कोरोना मरीज अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.
शाहजहांपुर में मिले कोरोना के 30 नए संक्रमित मरीज - corona update in shahjahanpur
यूपी के शाहजहांपुर में बीते बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1795 हो गई है.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते बुधवार को जिले में 250 सैंपल लिए गए. इनमें से 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को L-1 सेंटर में भर्ती किया गया है.
प्रभारी सूचना निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1795 हो गई है. 17 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो गई है. जिले में गली-मोहल्लों में कोरोना के रेंडम सैंपल कलेक्टट किए जा रहे हैं.