शाहजहांपुर:देर रात प्राइवेट डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हो गए. अवैध रूप से चल रही बस गोंडा से पंजाब के लुधियाना जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर है.
शाजहजहांपुर में रोजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गुर्री चौकी के पास रविवार रात करीब 10 बजे गोंडा से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस मिट्टी के ढेर से टकरा गई. इसके बाद बस सड़क के किनारे पलट गई. बस पलटने से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हुए.