शाहजहांपुर: जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर गांव मालूपुर के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए. फिलहाल गंभीर रूप से घायल एक महिला और उसके बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
शाहजहांपुर: लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसा, 3 की मौत समेत 2 घायल - एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत
यूपी के शाहजहांपुर में सड़क हादसे की घटना सामने आई है. इस घटना में एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में तीन की मौत
दरअसल, थाना जलालाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन की वजह से फंसे दो परिवारों के लोग बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे. सोमवार सुबह तड़के पांच बजे स्टेट हाईवे पर मालूपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में महिला और उसके बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि दोनों परिवार लॉकडाउन में कस्बे में फंसे हुए थे और आज मौका मिलते ही वह अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.