उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: एक दिन में हुए तीन सड़क हादसे, 3 की मौत, कई घायल - शाहजहांपुर में एक्सिडेंट

शाहजहांपुर में मंगलवार का दिन हादसों के नाम रहा. देर रात हुए तीन अलग-अलग हादसों में मां-बेटी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसों में कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सड़क हादसों में ब दर्जन भर घायल

By

Published : May 8, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में हुए सड़क हादसों में मां-बेटी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. रामचंद्र मिशन इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जबकि दूसरे मामले में एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. तीसरा हादसा बंडा थाना इलाके में हुई. हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

शाहजहांपुर में एक दिन में हुए तीन सड़क हादसे

कहां-कहां हुए हादसे

  • शाहजहांपुर में थाना राम चंद्र मिशन इलाके के हरदोई रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
  • इससे बाइक सवार मां-बेटी की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • दूसरी घटना में बोलेरो ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • दोनों हादसों के मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • तीसरी घटना बंडा थाना क्षेत्र में हुई, जहां सवारियों से भरा टेंपो कैश वैन से टकराकर पलट गया.
  • टेंपो के पलटने से उसमें सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गये.
  • सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details