शाहजहांपुर:तालाब में नहाते वक्त तीन बच्चे डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं. तीनों बच्चे आपस में भाई हैं. यह घटना थाना मदनापुर के बरूआ गांद की है.
घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के बरुआ गांव की है जहां दो चचेरे भाई अनुभव (10) और गोपाल (10) अपनी बुआ के लड़के पवन (9) के साथ गांव के किनारे स्थित तालाब में नहाने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे. डूबने की आशंका होने पर जब घरवालों ने उनकी तलाश की तो तालाब के किनारे उनके कपड़े पड़े मिले. स्थानीय गोताखोरों ने तालाब में बच्चों को तलाशा तो तीनों की लाशें बरामद हो गई. तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत होने से परिवार वालों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.