शाहजहांपुर : जिले में बुधवार देर रात तक कोविड-19 के 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है. जिनमें अब तक 397 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. जबकि 439 मरीजों को अभी स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
शाहजहांपुर में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 841 - shahjahanpur latest news
यूपी के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है. जिनमें 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं.
बुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव आए 27 मरीजों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाबू भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है. साथ ही संक्रमितों के मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा हैं. बुधवार को मिले सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. सीएमओ कार्यालय में दो डिप्टी सीएमओ के बाद अब इसी विभाग का क्लर्क कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में सभी 27 कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम ने की है. सीएमओ ने बताया कि जिले में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या अब 841 हो गई है. जिसमें 439 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 397 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5 की मौत भी हो चुकी है. जिले में प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा सभी गली मोहल्लों में भी रेंडम सैंपल कलेक्ट्रेट किए जा रहे हैं.