शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इसमें 26 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 26 श्रद्धालु घायल - जलालाबाद में हादसा
शाहजहांपुर में ट्रक की टक्कर से 26 श्रद्धालु घायल हो गए. कार्तिक पूर्णिमा पर ट्रैक्टर ट्रॉली से स्नान के लिए एकनौरा से ढाई घाट जलालाबाद जा रहे थे. उसी दौरान सोमवार की सुबह यह हादसा हो गया.
दरअसल सोमवार सुबह तड़के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना कांठ के गांव एकनौरा से ढाई घाट जलालाबाद में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु बैठे थे. इसी दौरान जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 26 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को एंबुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस मामले में श्रद्धालुओं का कहना है कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढाई घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. जलालाबाद के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं इस मामले में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर बीके गंगवार का कहना है कि आज सुबह से जलालाबाद से एंबुलेंस द्वारा घायल श्रद्धालुुओं को लाया जा रहा है, जिसमें कई श्रद्धालुओं को हेड इंजरी हुई है. बाकी शेष श्रद्धालुओं को अन्य जगह चोट लगी है. फिलहाल सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज मेंं किया जा रहा है.