शाहजहांपुरः रोजा थाना पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे चोरी की 8 बाइक बरामद की है. इसके अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, रोजा थाना पुलिस ने बदमाश शबाब की लंबे समय से तलाश कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की 25,000 का इनामी बदमाश शबाब इलाके में मौजूद है. इसके बाद एसओजी और रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को उसे गिरफ्तार करने की कोशिश करने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की 8 बाइक बरामद की है. बदमाश ने ये बाइकें बदायूं, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से चोरी की थी.