शाहजहांपुर: पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश विशाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस ने पकड़े गए इनामी बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
शाहजहांपुर: हत्या के मामले में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 thousand prize crook arrested
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश हत्या के मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
- राजकीय ठेकेदार की थाना सदर बाजार क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
- ठेकेदार राकेश यादव की हत्या के मामले में तीन लोगों पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी.
- मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
- वांछित चल रहे विशाल विद्यार्थी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
- पुलिस ने सुबह तड़के मुठभेड़ के बाद विशाल विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया.
- पकड़े गए इनामी बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.
- पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल को जेल भेज दिया है.
- हत्या के मामले में पुलिस शार्प शूटर आसिफ की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- CAA : दिल्ली समेत मुंबई, अजमेर और विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST