उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में कोरोना के 22 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 560 - coronavirus in shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल 560 मरीज हो गए हैं. हालांकि इसमें से 282 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jul 25, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक डॉक्टर दंपति समेत 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 560 हो गई है. वहीं जिले में अभी 276 मरीज एक्टिव हैं. अब तक कोरोना की वजह से जिले में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 282 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.

दरअसल, जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार देर रात जांच के लिए भेजे गए 250 सैंपल में से 22 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इन 22 मरीजों में एक डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीजों को L1 सेंटर में भर्ती कराया गया है.

तीन दिन पहले जिलाधिकारी के गनर के संक्रमित होने के बाद कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए दो नए सेंटर रायन इंटरनेशनल स्कूल और नवोदय आवासीय विद्यालय को अधिकृत किया है. इसमें मरीजों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 560 हो गई है. इसमें 276 मरीज अभी एक्टिव हैं, जबकि 282 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details