शाहजहांपुर: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक डॉक्टर दंपति समेत 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 560 हो गई है. वहीं जिले में अभी 276 मरीज एक्टिव हैं. अब तक कोरोना की वजह से जिले में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 282 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.
दरअसल, जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार देर रात जांच के लिए भेजे गए 250 सैंपल में से 22 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इन 22 मरीजों में एक डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित मरीजों को L1 सेंटर में भर्ती कराया गया है.