शाहजहांपुर:जिले में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त समेत 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में मरीजों की संख्या अब बढ़कर 278 हो चुकी है. वहीं 150 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है.
जिले में 22 नए मिले मरीज. 13 जुलाई को लिए गए थे सैंपल
शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, अपर नगर आयुक्त समेत 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर नगर आयुक्त कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उन्होंने 13 जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी, जिसके बाद वह अपने आवास पर होम क्वॉरंटाइन थे.
अपर नगर आयुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके आवास और नगर निगम परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम को 24 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के जांच सैंपल लिए जा रहे हैं.
इन स्थानों से संबंधित मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि 13 जुलाई को लिए गए सैंपल में कुल 22 संक्रमित पाए गए. ये मरीज जलालाबाद-2, ग्राम चिनोर-1, खुटार-2, तिलहर-2, कटरा खुदागंज-1, पुवायां-1, बण्डा ब्लॉक-1, आवास विकास-2, थाना सदर बाजार-1, कोर्ट सिविल-1, राम नगर कॉलोनी-3, बाई बाग़-1, बाड़ू जई-1, रेती-1, डबल स्टोरी-1, एक अन्य-1 स्थानों से संबंध रखते हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रभावित क्षेत्र को सील कराकर सैनिटाइज करा रहा है.