शाहजहांपुर: कोरोना संकट के कारण कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहांपर जिला जेल से पैरोल पर रिहा किए गए 48 बंदियों में से 21 बंदी अभी लापता हैं. इसको लेकर प्रशासन में हड़कंप बचा हुआ है जेल अधीक्षक ने इस मामले में एसपी को पत्र लिखा है. जिसके बाद एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को बंदियों को तलाश करने के निर्देश दिए हैं.
शाहजहांपुर जिला कारागार से पैरोल पर रिहा 21 बंदी लापता
कोरोना संकट को देखते हुए जेलों में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का बनाए रखने के लिए कोर्ट के आदेश के बाद बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था. लेकिन, प्रदेश के कई जिलों में ये कैदी अब प्रशासन के मुसीबत बन गए हैं. शाहजहांपुर जिला जेल से 48 कैदी पैरोल पर रिहा किए गए थे, जिनमें से 21 कैदी अभी लापता हैं.
दरअसल कोरोना काल में शासन की तरफ से बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के आदेश दिए गए थे. जिसके चलते शाहजहांपर जिला जेल से 48 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. इन बंदियों को 16 नवंबर तक जेल में सरेंडर करना था. इन 48 बंदियों में 6 लोग ऐसे हैं जिन पर दूसरा के दर्ज हो चुका है, 2 लोग ऐसे हैं जो दूसरे केस में जेल आ गए हैं. जबकि, 6 लोग ऐसे हैं जिनके रिहाई के आदेश आ चुके हैं लेकिन उनको जेल आकर रिहा होना पड़ेगा. इसके अलावा 19 लोगों ने सरेंडर कर दिया है, जबकि 21 बंदी अभी तक लापता हैं. जेल अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. जिसमें 21 लापता बंदियों को गिरफ्तार करने के लिए लिखा गया है . जिस के बाद पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है. जिनके निर्देशन में संबंधित थानाध्यक्षों को बंदियों की तलाश करने के निर्देश दिए हैं
इस मामले में जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि जब कोविड-19 शुरू हुआ था तब अप्रैल के पहले सप्ताह में पैरोल 8 सप्ताह का किया गया था और शासन द्वारा जिसमें 48 बंदियों को छोड़ा गया था 8 सप्ताह के पैरोल पर धीरे-धीरे चार बार 8-8 सप्ताह के पैरोल शासन द्वारा बढ़ाए गए फिर 11 तारीख निश्चित की गई उनके वापस आने की. जिनमें से 21 बंदी लापता हैं.