उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसाराम यौन उत्पीड़न मामला: शाहजहांपुर में रेप पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी! - शाहजहांपुर समाचार हिंदी में

आसाराम यौन उत्पीड़न मामला एक बार फिर चर्चा में है. शाहजहांपुर में रेप पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. आसाराम के गुर्गे की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

etv bharat
आसाराम यौन उत्पीड़न मामला

By

Published : Apr 9, 2022, 8:34 PM IST

शाहजहांपुर: आसाराम रेप केस के मामले में रेप पीड़ित के परिवार को धमकी भरा पत्र मिला है. रेप पीड़ित के पिता ने कहा कि उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. शाहजहांपुर पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. वहीं शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर में आसाराम बापू रेप केस की पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित के पिता ने बताया कि आसाराम के समर्थक ने उनसे अपशब्द कहे. बाद में घर पर धमकी भरा पत्र फेंका. इस धमकी के बाद जब पुलिस से शिकायत की गई, तो दो कांस्टेबल घर के बाहर तैनात कर दिए गए. इनमें से एक कांस्टेबल को बाद में हटा लिया गया. धमकी वाला पत्र देते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है.

ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद से कनाडा पढ़ने गए युवक की टोरंटो में मौत

रेप पीड़ित के पिता ने कहा कि उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस मामले की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वो अपने स्तर पर भी इस घटना की जांच कराएंगे.

साल 2013 में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया गया था. 28 अप्रैल 2018 को अदालत ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. आसाराम इस समय राजस्थान की जेल में है. शुक्रवार को आसाराम के गोंडा के आश्रम से नाबालिग लड़की का शव मिला था. लाश एक कार से मिली थी. पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details