शाहजहांपुरः कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन न कर ये सभी सड़कों पर निकल रहे हैं. इसका पालन न करने वालों पर पुलिस भी सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में चौक कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे ई रिक्शा चालकों को पकड़ लिया. साथ ही उनके ई-रिक्शे को भी सीज कर दिए.
शाहजहांपुरः लॉकडाउन में चल रहे 20 ई-रिक्शा सीज, 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - शाहजहांपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन
शाहजहांपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सवारी ढो रहे रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर रिक्शा सीज कर लिया.
20 ई-रिक्शा सीज
पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह अपनी टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गश्त पर थे. इस दौरान उनको सड़कों पर कुछ ई रिक्शा चालक सवारियां ढोते एवं सामान ढोते हुए दिखाई दिए. जिसपर उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके ई-रिक्शों को सीज कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST